December 27, 2024

बिलासपुर: पिता की जान ली, पड़ोसियों को हथियार लेकर दौड़ाया, आखिरकार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

bsp-murder

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिलान्तर्गत  हिर्री के झलफा गांव में बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी।  बताया जा रहा है कि सुबह पिता और पुत्र में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद बेटे ने अपने बाप की जान ले ली।  आरोपी दिलीप ने धारदार हथियार से बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। 

पिता की मौत के बाद आरोपी हथियार लेकर पड़ोसियों को भी मारने दौड़ पड़ा। इसी बीच किसी ग्रामीण ने 112 डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी।  सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपी ने हमला करने की कोशिश की और घर में जा कर छिप गया। 

सूचना मिलते ही डीएसपी सुनील डेविड, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव मौके पर पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को किसी तरह हथियार के साथ बाहर लाया गया।  बताया जा रहा है कि मृतक भूखव बंजारे अपने बेटे दिलीप के साथ रहता था और मंगलवार सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। 

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से सभी अपने घरों में कैद हैं।  आंकड़े कहते हैं कि अपराधों में कमी हुई है।  लेकिन घरों में होने वाले विवाद में बढ़ोतरी हुई है।  प्रदेश के दूसरे जिलों से हत्या, रेप और विवाद की खबरें आ रही हैं।  शराब की दुकानें खुलने की वजह से ऐसी घटनाओं के बढ़ने का डर सता रहा है।  लोगों को डर है कि कहीं हिंसा के मामले शराब दुकान बढ़ने की वजह से बढ़ न जाएं। 

error: Content is protected !!