एक्शन मोड में दिखी बिलासपुर पुलिस, 73 फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार
बिलासपुर। कोरोना काल के बीच बिलासपुर पुलिस ने अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम मेंबिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई की गई. साथ ही बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई. यातायात नियम तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई की गई।
दरअसल, शनिवार को अलग-अलग थाने में 47 प्रकरण के 73 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. इसके अलावा बिना मास्क पहने निकले 189 लोगों को पुलिस ने पकड़ा और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की. इस बीच पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले 24 वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की है.
जिलेभर के थानेदारों ने शनिवार को पुराने प्रकरणों को निकालना शुरू किया. सिविल लाइन ने 3, तारबाहर ने 3, तोरवा ने 5, सिरगिट्टी ने 2, चकरभाठा ने 3, सकरी ने 4, हिर्री ने 4, बिल्हा ने 5, मस्तूरी ने 2, पचपेड़ी ने 5, सीपत ने 6, तखतपुर ने 9, कोटा ने 3, बेलगहना ने 7, और तारनपुर पुलिस ने 12 पुराने प्रकरण के फरार आरोपियों को पकड़ा.
एसपी अग्रवाल के आदेश पर शनिवार को पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ भी अभियान चलाया. इस दौरान अलग-अलग थाने की पुलिस ने 22 अवैध रेत का परिवहन करते ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर को पकड़ा. इनके खिलाफ पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की. कोटा पुलिस ने 7, मस्तूरी ने 4, तखतपुर ने 1, सकरी ने 1, कोनी ने 4, बेलगहना पुलिस ने 5 वाहनों को पकड़ा. एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई देर रात तक जारी है.
बता दें कि शनिवार को पुलिस ने लॉकडाउन का नियम तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत अपराध दर्ज किया, जिसमे सिविल लाइन ने 3, सरकंडा ने 6 के खिलाफ कार्रवाई की.