December 26, 2024

बिलासपुर : स्टेनो की पत्नी ने घर में दुपट्टे से लगाई फांसी, हाईकोर्ट आवासीय परिसर की घटना

phansi

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में हाईकोर्ट आवासीय परिसर में कर्मचारी की पत्नी ने घर में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि वह यहां पति के साथ सरकारी आवास में रहती थी। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसके खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस उसके परिजनों के आने के इंतजार में है। शव अभी भी घर पर रखा हुआ है। 

चकरभाठा टीआई सुखनंदन पटेल के अनुसार मकान से अभी तक सुसाइड नोट नहीं मिला है। ज्योति यादव पति अरविंद यादव 20 वर्ष का उत्तरप्रदेश में मायका हैं। सालभर पहले ही उसकी शादी हुई थी। पति बिलासपुर हाईकोर्ट में कर्मचारी है। दोनों बोदरी स्थित हाईकोर्ट आवासीय परिसर के कर्मचारी कॉलोनी में रहते थे। 

पुलिस के अनुसार कुछ दिनों से पति-पत्नी दोनों अलग-अलग कमरे में रह रहे थे। पति सुबह सोकर उठा और काम पर हाईकोर्ट चला गया। दोपहर करीब 2 बजे फाइल लेने आया तो ज्योति के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। उसने दरवाजा खटखटाया तो जवाब नहीं मिला फिर झांककर भीतर देखा तो ज्योति का शव फंदे से लटक रहा था। उसने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। 

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारा और उसके मायके वालों को सूचना दी। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। देर रात तक उनके पहुंचने की संभावना है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो भीतर से दरवाजा बंद था। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया फिर उसकी मौजूदगी में शव को फंदा काटकर नीचे उतारा गया। प्रारंभिक जांच में पति पत्नी के बीच मनमुटाव की बात सामने आ रही है। ज्योति के घरवालों ने उनके आने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का अनुरोध किया है।

error: Content is protected !!