December 25, 2024

बिलासपुर: बेटा सेप्टिक टैंक में गिरा तो बचाने उतरा बाप, पिता-पुत्र दोनों की मौत

bilas_2

बिलासपुर। सैप्टिक टैंक की साफ-सफाई के दौरान युवक टंकी के अंदर गिर गया। उसे बचाने के लिए युवक का पिता भी टंकी के अंदर कूद गया। टंकी में दम घुटने से दोनों पिता-पुत्र की मौत हो गई। मामला सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सम्बलपुरी की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश टंकी से निकलवाई और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह रोहित कौशिक (30) पिता राजाराम कौशिक अपनी पत्नी के साथ सैप्टिक टैंक की सफाई में जुटा हुआ था। 


अचानक रोहित टैंक के अंदर गिर गया। इसके बाद उसकी पत्नी ने बचाने के लिए जोर से आवाज लगाई। इसे सुनकर रोहित के पिता राजाराम कौशिक (60 )पिता हीरालाल कौशिक आया और टैंक के अंदर उसे बचाने कूद गया। दोनों अंदर गिरकर तड़पने लगे। इस पर आसपास के लोग पहुंचे।
लेकिन सैप्टिक टैंक के अंदर गैस आ जाने के कारण पिता-पुत्र दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव मे मातम छा गया है। ग्रामीणों की जानकारी पर सकरी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कर जांच में जुटी है। 

error: Content is protected !!