December 25, 2024

बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू को मिला आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस, 24 घंटे के अंदर देना होगा जवाब

bjpcandidateishwarsahunew

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हाईप्रोफाइल बन गई साजा विधानसभा सीट पर चुनावी संग्राम अभी से अपने चरम पर है। मंगलवार को ईश्वर साहू ने वीडियो के माध्यम से बयान जारी कर मंत्री रविंद्र चौबे पर निशाना साधा था। जारी वीडियो में बिरनपुर हिंसा मामले में नाइंसाफी का आरोप लगाया था. इधर इस मामले में राजनीति जारी थी कि उसी बीच चुनाव आयोग की तरफ से ईश्वर साहू के खिलाफ अन्य मामले में कार्रवाई हुई है। उन्हें नोटिस थमाया गया है. बेमेतरा के रिटर्निंग अधिकारी ने ईश्वर साहू के खिलाफ नोटिस जारी किया है। ईश्वर साहू पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस नोटिस पर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है।

साजा से बीजेपी के प्रत्याशी ईश्वर साहू पर आरोप है कि उन्होंने एक वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया. जिसमें आपसी मतभेद बढ़ाने का जिक्र है. इस वीडियो में जातीय और धार्मिक दुर्भावना को फैलाने वाली चीजें हैं. भाजपा परिवार साजा क्षेत्र के ग्रुप में एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रुप एडमिन के नंबर 6269974529 नंबर से 3-4 ग्रुपों में वायरल किया गया है. जो आदर्श आचार संहिता का उलंघन है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने यह एक्शन लिया है. चुनाव अधिकारी का मानना है कि इस वीडियो की वजह से दो समुदाय में सद्भाव बिगड़ सकता है. इसलिए उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version