December 28, 2024

भाजपा विधायक गिरफ्तार : 40 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया था बेटा

Untitled

चन्नागिरी। कर्नाटक के चन्नागिरी से भाजपा विधायक के मदल विरुपक्षप्पा को पुलिस ने अरेस्ट किया है. उन्हें रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक हाईकोर्ट ने हाल में ही बीजेपी विधायक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की थी. तभी से विधायक की गिरफ्तारी तय मानी जा रही थी.लोकायुक्त की एक ब्रांच ने पिछले दिनों विधायक के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था

करप्शन विंग टीम को BJP विधायक के ऑफिस से 1.7 और घर से करीब छह करोड़ रुपए मिले थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोकायुक्त को घूस मांगने की शिकायत मिली थी.मामले में कार्रवाई के बाद विधायक ने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड ( केएसडीएल) के प्रेसिडेंट पद से रिजाइन दे दिया था. उनके बेटे पर आरोप था कि ये रिश्वत वो अपने पिता की तरफ से ले रहे है.

बता दें विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत बेंगलुरु जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड अधिकारी हैं. हाईकोर्ट ने इस पहले भी उनके बेटे को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. ये घोटाला केएसडीएल की रसायन की आपूर्ति से जुड़ा है. जिसमें उन पर 81 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है.

विधायक मदल चन्नागिरी विधानसभा क्षेत्र से दो बार से विधायक है. उन्हें 2013 के चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी. इसके बाद वो 2018 में फिर विजयी हुए थे.हाईकोर्ट ने एक हफ्ते पहले इस में केस में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. मामला सरकारी कंपनी को रसायनों की आपूर्ति का ठेका से जुड़ा था. जिसमें रिश्वत मांगने का आरोप था.

error: Content is protected !!
Exit mobile version