January 8, 2025

BJP सांसद के कुक की गंदी हरकत!नहाते हुए महिला का बना रहा था वीडियो

bjp-mp

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ केबीजेपी सांसद गुहाराम अजगले के कुक पर महिला का वीडियो बनाने का आरोप लगा है. आरोपी दिलीप कुमार सांसद के घर के पास एक महिला के नहाते वक्त मोबाइल से वीडियो बना रहा था. आसपास के लोगों की शिकायत के पुलिस आरोपी को पकड़कर थाना ले आई है. 


दरअसल जांजगीर के शिवराम कालोनी में सांसद गुहाराम अजगले का निजी निवास है. जहां आरोपी दिलीप कुमार साहू कुक (रसोइया) का काम करता है.


आरोपी की गलत हरकतों की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांजगीर थाना पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की है. पुलिस इस मामले में आगे की पूछताछ कर रह है. मोबाइल की छानबीन के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है. 

error: Content is protected !!