April 14, 2025

भाजपा का लुटेरा नेता : नौकरी दिलाने के नाम पर BJP नेता ने 40 लोगों को लगाई चपत, अब सलाखों के पीछे कटेगी रात…

BeFunky-design-1-10-1024x576
FacebookTwitterWhatsappInstagram

राजनांदगांव। जिले से एक ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां बीजेपी नेता ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 40 से 45 लोगों को नौकरी दिलाने के झांसे में लेकर लाखों की चपत लगाई है. अब शिकायत के बाद पुलिस ने भाजपा नेता पियूष वाडेरा और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि, थाना कोतवाली राजनांदगांव में प्रार्थी संतोष कुमार धुर्वे ने एक लिखित आवेदन देकर जानकारी दी कि, वर्ष 2017-18 में निकले पुलिस आरक्षक भर्ती में इसके पुत्र को नौकरी लगाने के नाम पर अपने झांसे में लेकर भाजपा नेता पीयूष वाडेरा अमित सिंह और अब्दुल हुसैन खान ऊर्फ अफजल कुरैशी ने 325000 रुपए लिए. इसके अलावा संतोष कुमार धुर्वे के गांव के चंद्रपाल नेताम की नौकरी लगाने के नाम से 20,0000 रुपये लिए. दोनों ने मिलकर कुल 525000 रुपए दिए. जिसके बाद शातिरों ने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी की.

मामले में संतोष कुमार धुर्वे निवासी ग्राम नवागांव कंवर ने बताया कि, साल 2017-2018 में पुलिस आरक्षक की भर्ती निकाली गई थी, जिसमें संतोष कुमार धुर्वे के बेटा रूपेश धुर्वे ने फार्म भरा था. इसी बीच इन तीनों से संपर्क हुआ था.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version