December 25, 2024

काली टोपी वाला चोर : ग्राहक बन कर आया; ज्वैलरी शॉप से ले उड़ा 12 सोने की चेन; ‘तीसरी आंख’ में हुआ कैद

jdp

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के सदर वार्ड में स्थित देवेंद्र ज्वैलरी शॉप में खरीददार बनकर आए एक युवक ने शॉप में सोने की चेन पसंद की और फिर दुकानदार द्वारा दिखाए गए चेन के पूरे केस को ही लेकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली उसके बाद आला अधिकारियों की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

देवेंद्र ज्वैलरी शॉप के संचालक पृथ्वीराज तातेड़ के अनुसार, एक युवक सोने की चेन की खरीदारी करने उनकी दुकान में आया हुआ था। इस दौरान उसने अलग-अलग तरह की चेन दिखाने के लिए कहा। इसके बाद युवक ने कुछ चेन को पहन कर देखा और पसंद करने लगा। इस दौरान दुकानदार का ध्यान हटने पर पूरे चेन के गुच्छे को ही लेकर दुकान से फरार हो गया। जब तक वह कुछ समझ पाते वह शॉप के बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।

जानकारी के लिए बता दें कि चेन के गुच्छे में 12 अलग-अलग डिजाइन की चेन थी। जिसकी कीमत करीब 6 से 7 लाख रुपये थी। फिलहाल, 5 से अधिक टीआई पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। साथ ही शहर और आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version