December 24, 2024

मुंगेली : फॉरेस्ट रेंजर को ब्लैकमेल कर सवा करोड़ की वसूली; युवती समेत फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

MUNGELI-RES

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में खुद को पत्रकार बताकर फॉरेस्ट अफसर से भयादोहन करने वाले एक युवक और युवती को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों का एक और साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। खबरों के अनुसार, आरोपियों ने फॉरेस्ट अफसर से सवा करोड़ लिए हैं, जिसमें से मात्र 8 लाख रुपए की बरामदगी आरोपियों के पास हुई है।

जानकारी मिली है कि आरोपी परमवीर, वर्षा तिवारी और सरताज ईरानी मुंगेली में पदस्थ फॉरेस्ट रेंजर सीआर नेताम को पिछले डेढ़ साल से ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपियों ने रेंजर से सवा करोड़ ले भी लिए। ब्लैकमेल की शिकायत रेंजर नेताम ने मुंगेली के कोतवाली पुलिस से की थी। 


गुरूवार को  खबर आई है कि इस मामले में परमवीर और वर्षा तिवारी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उनका एक अन्य साथी सरताज ईरानी पुलिस की पकड़ से बाहर है। तीनों आरोपी बिलासपुर के बताए जा रहे हैं। आरोपियों के पास 8 लाख रूपए बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version