November 17, 2024

बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट : तीन घंटे बाद पहुंचे कलेक्टर, 4 घंटे बाद पहुंची दमकल गाड़ियां, ग्रामीणों में आक्रोश

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ब्लास्ट की घटना के बाद अब शासन प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। जिले बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह ब्लॉस्ट में 10 से लोगों के मारे जाने की आशंका है. इतनी बड़ी घटना के बाद भी बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं 4 घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की आवाज 5-6 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. विस्फोट की वजह से प्लांट का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जहां काम करने वाले मजदूरों के शवों के चिथड़े दूर-दूर तक नजर आ रहे हैं, लेकिन घटना के दो घंटे बाद भी घटना के हताहतों की पुष्ट जानकारी तो दूर मलबा हटाने का काम तक शुरू नहीं हुआ है. इस बीच चार घायल मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक़ शनिवार सुबह करीब 6-7 बजे की बीच की घटना बताई जा रही है. ब्लास्ट की वजह से मलबे में कई मजदूर दब गए. पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि कईयों का शरीर टुकड़ों में बंट गया. बताया जा रहा है कि 3 घंटे तक रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची थी. इस हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा है

प्रशासन की टीम मौके पर
फिलहाल फैक्ट्री में धमाका क्यों हुआ, इसकी जांच की जा रही है. लोगों को धमाके वाले इलाके से दूर रखा जा रहा है. बेमेतरा के यह बारूद फैक्ट्री काफी बड़े इलाके में फैला हुआ है. धमाके के बाद आस-पास के इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ब्लास्टिंग के बाद बेरला एसडीओपी फौरन मौके पर पहुंचे.

डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान
बेमेतरा में हुए फैक्ट्री ब्लास्ट को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बोरसी में अत्यंत हृदय विदारक घटना हुई हैं. लगातार प्रसाशन के संपर्क में हूं. एसपी से बात हुई हैं. राहत और बचाव का कार्य शुरू हो गया है. प्रशासन की टीम मौक़े पर मौजूद है. दमकल की गाड़ियां भी आसपास के जिलों से बुलाए गए हैं. हर संभव प्रयास प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है. मलबे में भी कुछ लोगों की फंसे होने की आशंका है. बचाव कार्य के बाद ही स्तिथि स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पूरा प्रशासन एकजुट होकर लगा हुआ है.

error: Content is protected !!