January 9, 2025

शिक्षक की घर पर मिली लहूलुहान लाश, गंभीर रूप जली मिली पत्नी

murder

जांजगीर-चांपा।  सोमवार देर रात एक शिक्षक की संदिग्ध हालत (teacher murder) में लाश मिली है. शिक्षक की लाश उसके ही कमरे में मिली वहीं बाथरूम में उसकी पत्नी जली हुई पाई गई. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बलौदा थाना क्षेत्र (Baloda Police Station Area) में राजकुमार पटेल अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल के पास किराए के मकान में रहता था. कुरुमागांव (Kurumagaon) के एलबी शासकीय हाई स्कूल में व्याख्याता के पद पर पदस्थ था. आसपास के लोगों ने पूछताछ के बाद बताया कि पति-पत्नी के बीच आए दिए विवाद होता रहता था. पुलिस ने आशंका जताई है कि विवाद में ही पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी होगी. घटना के बाद पत्नी ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली होगी. फिलहाल बलौदा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना के संबंध में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. जब तक इस मामले में मृतक की पत्नी का बयान सामने नहीं आ जाता, तब तक शक के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version