November 25, 2024

मैनपाट टाइगर पॉइंट की खाई में मिली बैकुंठपुर पीएचई के ईई की लाश

अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता विजय मिंज का सरगुजा जिला के मैनपाट टाइगर पॉइंट के 200 फीट नीचे खाई में शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर कमलेश्वरपुर टीआई व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची हुई थी। मैनपाट थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का होना बताया है लेकिन उन्होंने जांच के बाद व पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहने की बात कही है।

पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि कार्यपालन अभियंता विजय मिंज जो कि जशपुर जिला के रहने वाले थे। उनकी पत्नी रायगढ़ में चिकित्सक हैं जिनसे मिलने वे 8 अक्टूबर को चार पहिया वाहन में अपने ड्राइवर के साथ निकले हुए थे। विजय मिंज रायगढ़ ना जाकर ड्राइवर को मैनपाट टाइगर पॉइंट ले गए और वहां पहुंचने के बाद वे वाहन से उतरकर ड्राइवर को बोले कि आप जाओ, मैं आ जाऊंगा,जिसके बाद चालक वहां से चला गया। नौ अक्टूबर की शाम टाइगर पॉइंट के लगभग 200 फीट गहरी खाई में मवेशी चरा रहे चरवाहे ने उनका शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। देर शाम हो जाने की वजह से पुलिस शनिवार की सुबह फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की।

पुलिस के अनुसार कार्यपालन अभियंता लहूलुहान मिले हैं। पुलिस ऊपर से गिरने के कारण चोट लगना बता रही है एवं प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का मान रही है। पुलिस को घटनास्थल से दो मोबाइल,चार्जर और एक बैग मिला है जिसमें 25 से 30 हजार होना बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी उनकी पत्नी व बेटे को दे दी है। सूचना मिलते ही उनकी पत्नी व पुत्र मैनपाट आने के लिए रवाना हो गए थे। बताया जा रहा है कि मिंज काफी मिलनसार व्यक्ति थे।कार्यपालन अभियंता विजय मिंज की मृत्यु से जशपुर जिला के उनके गृह ग्राम में व बैकुंठपुर कार्यालय में शोक का माहौल है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version