December 26, 2024

सीआरपीएफ कैंप के पास मिला बम, सुरक्षा बलों के जवानों ने किया डिफूयुज

ied

०० डॉग स्क्वॉड की टीम ने ढूंढी कमांड आईईडी, बम निरोधक दस्ता ने किया निष्क्रिय

रायपुर| दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सरहद पर स्थित सीआरपीएफ कैंप से महज 1 किमी की दूरी पर 5 किलो की जिंदा आईईडी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ 231 बटालियन के डॉग स्क्वॉड की टीम ने जमीन के अंदर गड़ी कमांड आईईडी को ढूंढ निकाला है। जिसे बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) की टीम ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया है। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा को सुकमा जिले से जोड़ने के लिए कोंडासांवली से जगरगुंडा तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इस सड़क को सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान सुरक्षा दे रहे हैं। शुक्रवार को भी कमारगुड़ा के सीआरपीएफ कैंप से जवान सड़क की सुरक्षा और इलाके की सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी बीच कैंप से करीब 1 किमी की दूरी पर ही डॉग स्क्वॉड की टीम ने एक आईईडी बरामद की। बीडीएस की टीम ने जब आईईडी को निकाला तो वह कमांड आईईडी थी। जिसमें एक लंबा तार था तो सीधे जंगल की तरफ गया था। जिसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया। जवानों ने माओवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। यह ऐसा इलाका है जहां जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से माओवादियों ने इलाके में सैकड़ों आईईडी प्लांट कर रखी हुई है। जिसे सर्चिंग पर निकलने वाले जवान लगातार बरामद कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में अब तक इस सड़क से करीब 124 आईईडी और कुल 785 स्पाइक्स भी बरामद किए जा चुके हैं।

error: Content is protected !!