October 16, 2024

छत्तीसगढ़ के नाबालिग ने दी थी फ्लाइट को उड़ाने की धमकी, मुंबई उठाकर ले गई स्पेशल पुलिस

रायपुर। मुंबई से न्यूयार्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का निकला. एक पुलिसकर्मी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि मुंबई पुलिस की टीम नाबालिक को अपने साथ मुंबई लेकर गई है. बम की धमकी के बाद दिल्ली में लैंड कराए गए एयर इंडिया की विमान संख्या AI 119 के सभी पैसंजर को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारकर सर्च किया गया था.

सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए एयर इंडिया क विमान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स राजनंदनगांव के एक कारोबारी का पुत्र निकला. नाबालिग आरोपी से पूछताछ के लिए राजनांदगांव पहुंची मुंबई पुलिस की 5 सदस्यीय टीम नाबालिग से पूछताछ कर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक राजनंदगांव पहुंची मुंबई पुलिस की 5 सदस्यीय विशेष टीम विमान को उड़ाने की धमकी देने वाले 17 वर्षीय कारोबारी पुत्र को अपने साथ लेकर मुंबई गई है और अभी उससे पूछताछ चल रही है. मुंबई पुलिस की स्पेशल टीम नाबालिग के साथ 4 अन्य नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे भी में पूछताछ कर रही है.

बीते दिन मुंबई से न्यूयार्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 119 में बम होने का ट्वीट होने से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली एयरपोर्ड पर करानी पड़ी थी. मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व 2015 बैच के IPS, मुंबई पुलिस के DCP मनीष कलवानिया कर रहे हैं.

सोमवार सुबह मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद विमान को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया और पैसेजर्स को नीचे उतारकर विमान की तलाशी ली गई.

रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन एयर लाइंस की फ्लाइट को बम से उडा़ने के ट्विट को लेकर मुंबई पुलिस की नाबालिग से पूछताछ जारी है. सूत्रों के अनुसार नाबालिग के मोबाइल से कुछ सबूत मुंबई पुलिस की स्पेशन टीम ने रिकवर किया है. नाबालिग को राजनांदगांव पुलिस के सहयोग से पकड़ा और जांच के लिए मुंबई पुलिस उसे मुंबई ले गई है.

गौरतलब है सोमवार की सुबह मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद हवाई जहाज को दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया गया और विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया और विमान पैसेजर्स को नीचे उतारकर विमान की तलाशी ली गई.

error: Content is protected !!
Exit mobile version