April 11, 2025

CG : Babylon Capital Hotel में पुलिस की छापेमारी, जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपये कैश जब्त

CVB
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने जुआ पर एक बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर के बेबीलोन कैपिटल होटल (Babylon Capital Hotel) में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान जुआ खेलते 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन जुआरियों में शहर के कई हाई प्रोफाइल चेहरे भी शामिल हैं. पुलिस ने मौके पर से 2 लाख रुपये नगदी और ताश की पत्तियां भी जब्त की है. यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने बेबीलोन कैपिटल होटल में दबिश दी. होटल के रूम नंबर 115 में जुआरियों को मजमा लगा हुआ था. पुलिस ने जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया और मौके से 2 लाख रुपये नगदी व अन्य सामग्री जब्त किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की आगे की जांच जारी है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version