December 4, 2024

CG : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला रायपुर से हुआ गिरफ्तार…

yogi-011222

रायपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कमलेन्द्र सिंह को लखनऊ पुलिस की स्पेशल टीम ने टिकरापारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी कमलेंद्र सिंह ने बीते शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी. जांच में जुटी लखनऊ पुलिस की स्पेशल टीम ने लोकेशन ट्रेस करने के बाद उसे रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

आरोपी कमलेंद्र सिंह रायपुर के संजय नगर का रहने वाला है, जो मार्केटिंग का काम करता है. योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद इसका खुलासा करेगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version