December 22, 2024

CG – रिश्वतखोर पटवारी सस्पेंड : “1-1 हजार लगेगा” घूस लेते पटवारी का VIDEO वायरल, तहसीलदार की जांच रिपोर्ट पर निलंबित

NOTE2-1

सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ के सारंगगढ़ जिले में घूसखोर पटवारी सस्पेंड कर दिया गया है। सारंगढ़ के पटवारी आशीष बेहार का पिछले दिनों रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर कलेक्टर ने पटवारो को सस्पेंड का आदेश दिये हैं। वहीं पटवारी के खिलाफ एसडीएम मोनिका वर्मा ने जांच के आदेश भी दिये हैं। जानकारी के मुताबिक किसान से 1 हजार रुपये रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। वायरल हुए वीडियो में पटवारी पैसा लेते दिख रहे थे।

सोशल मीडिया पर रिश्वतखोर पटवारी आशीष बेहार किसान से पावती कटवाने के नाम पर पांच हजार रूपए का रिश्वत की मांग करते नजर आ रहे हैं। बाद में मामला एक हजार रुपये में फाइनल होता है। एक हजार रूपए लेते वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!