April 4, 2025

रिश्वतखोर बैंक मैनेजर गिरफ्तार : किसान से इस प्रकरण को निपटाने घूस ले रहे प्रबंधक का सहयोगी भी लपेटे में

BANK-MANAGER-e1602235934864
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर । छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट अफसरों पर एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है । आज एक बार फिर ग्रामीण बैंक के मैनेजर व चौकीदार को रिश्वतखोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। बैंक मैनेजर एक किसान से 10 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था, जबकि चौकीदार इस मामले में मैनेजर के साथ संलिप्त था। एसीबी ने दोनों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर नियमानुसार  न्यायिक अभिरक्षा भेजा जा रहा है। 


पूरा मामला महासमुंद जिले के सिंघोड़ा ग्रामीण बैंक शाखा का है। आरोपी शाखा प्रबंधक का नाम मनीष प्रभाकर है। जानकारी के मुताबिक मैनेजर किसान से दस हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहा था। जानकारी के मुताबिक KCC ऋण प्रकरण समाप्त हो जाने पर उसकी भूमि को बंधक से हटाए जाने का प्रकरण मैनेजर ने रोक कर रखा था और लगातार पैसे की डिमांड की जा रही थी।
जिसके बाद परेशान होकर किसान ने एसीबी, रायपुर में शिकायत की । एसीबी की जांच में किसान की शिकायत सही पायी गयी, जिसके बाद ईओडब्ल्यू एवं एसीबी चीफ आरिफ एच. शेख ने पुलिस अधीक्षक एसीबी पंकज चंद्रा को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। 


निर्देश मिलने के बाद डीएसपी शैलेन्द्र पाण्डेय, एसीबी, रायपुर की अगुवाई में टीम गठित की गयी एवं उक्त टीम के द्वारा आज कार्यालयीन समय में आरोपी शाखा प्रबंधक मनीष प्रभाकर एवं उसके साथी चौकीदार हेमलाल यादव को बैंक कार्यालय में ही रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। मौके पर एसीबी की टीम कार्यवाई कर रही हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version