November 15, 2024

रिश्वतखोर तहसीलदार गिरफ्तार, 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथों ACB ने पकड़ा

रायपुर । छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो एक रिश्वतखोर तहसीलदार को रंगे हाथ धर दबोचा हैं। जशपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ ये अधिकारी जमीन नामांतरण के नाम पर पैसे लेते गिरफ्तार किया गया है।  एसीबी की टीम ने तहसीलदार को 50 हजार की घूस लेते पकड़ा है।  टीम तहसीलदार से पूछताछ कर रही है । रिश्वतखोर तहसीलदार का नाम कमलेश कुमार मिरे हैं, जो जशपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ है।


मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने 10 डिसमिल जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी थी, लेकिन तहसीलदार नामांतरण के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा था। इसके लिए तहसीलदार कमलेश मिरे ने 5 लाख रुपये की मांग की थी।


जमीन मालिक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी। एसीबी की टीम ने जब शिकायत के आधार पर अपनी तहकीकात की तो, शिकायत सही मिली। इसके बाद एसीबी ने तहसीलदार को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की प्लानिंग की। आज जैसे ही जमीन मालिक ने जशपुर के तहसील अफसर में तहसीलदार को 50 हजार रुपये दिये, एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिला मुख्यालय में ही तहसीलदार के रंगे हाथों पकडे जाने से प्रशासनिक महकमें में हड़कंप हैं।  

error: Content is protected !!