December 3, 2024

जालिम महिला टीचर : पांच साल की बच्ची को चार दिन से बंद कर रखा था बाथरूम मेंं, कराती थी ये काम… अब पहुंची जेल

raigarh-t

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक महिला टीचर ने चार दिनों से पांच साल की बच्ची को बाथरूम में बंद कर रखा था। आरोपी टीचर कुछ माह पहले ही बच्ची को घर लेकर आई थी। पड़ोसियों की सूचना पर महिला बाल विकास और स्थानीय पुलिस की टीम ने पांच दिन पहले बच्ची को छुड़ाया था। इस मामले में अब मंगलवार को पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से भी नोटिस जारी किया गया है। आरोपी महिला टीचर दूसरी जगह से बच्चों को लाकर घर के काम कराती थी। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

पांच दिन पहले बच्ची को कराया गया था रेस्क्यू
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र निवासी आशा अग्रवाल शासकीय विद्यालय ग्राम बासमुड़ा में प्रधान पाठक है। 20 अप्रैल की रात पड़ोसियों ने उनके घर से बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो पुलिस और चाइल्ड लाइन को सूचना दी। इसके बाद महिला बाल विकास और स्थानीय पुलिस टीम रात करीब 1 बजे मौके पर पहुंची। वहां पता चला कि पांच साल की बच्ची को आरोपी टीचर ने बाथरूम में बंद रखा था। पुलिस ने बच्ची को वहां से छुड़ाकर बाल संरक्षण अधिकारी को सौंप दिया। बच्ची काफी डरी हुई थी। अगले दिन उसकी काउंसिलिंग की गई।

नौ साल पहले भी दिया था ऐसी घटना को अंजाम
करीब नौ साल पहले भी आशा अग्रवाल के घर से छह साल की एक बच्ची को छुड़ाया गया था। ये महिला अक्सर मासूम बच्चों को उठाकर काम कराने की नीयत से अपने घर ले जाती है। अपने घर पर रखकर काफी प्रताड़ित करती है। इस महिला का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। महिला बाल विकास और स्थानीय पुलिस की टीम रेस्क्यू के बाद बच्ची को विश्रामपुर लेकर आई। चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को महिला दो माह पहले खरसिया से लाई थी। मामले में बाल संरक्षण अधिकारी ने मामला दर्ज कराया था।

पुलिस ने बताया कि आशा अग्रवाल कुछ माह पहले बच्ची को घर लेकर आई थी। उस बच्ची को प्रताडि़त किए जाने की सूचना पर उसे रेस्क्यू किया गया था। घटना को लेकर रविवार को जिला बाल संरक्षण अधिकारी रायगढ़ और संयोजक आशियाना खुला आश्रय गृह रायगढ़ ने सिंचाई कालोनी मदनपुर खरसिया निवासी आरोपी आशा अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version