युवक की निर्मम हत्या : धारदार हथियार से हमला कर फरार हुए आरोपी, तलाश कर रही पुलिस

प्रतीकात्मक चित्र
बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिलान्तर्गत भाटापारा में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रामायण ध्रुव के रूप में हुई है। उसपर कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। यह पूरा मामला धवाई थाना क्षेत्र के बोरसी गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि, युवक की हत्या किस वजह से हुई है। घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश जारी है।
बढ़ती वारदातों से दहशत में लोग
गौरतलब है कि, ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस का खौफ उनमें कम हो गया है और वे लगातार मनमानी कर रहे हैं। ऐसी कई घटनाएं घट चुकी हैं, जिन्हें देखकर लोगों का दिल दहल गया। स्थानीय लोग बढ़ते अपराधिक घटनाओं से चिंतित हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।