December 26, 2024

बुलेट के शौक ने बना दिया चोर, बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

BMT

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पुलिस ने शनिवार को बाइक चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तीन बाइक बरामद की हैं। आरोपी आपस में दोस्त हैं और बुलेट बाइक के शौक ने दोनों को चोर बना दिया। बरामद गाड़ियों की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है। मामला बेमेतरा कोतवाली का है।

थाने से मिली जानकारी अनुसार प्रकाश सलूजा निवासी बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर के सामने से इसका बुलेट चोरी हो गई है। इस पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद देवानंद मोटवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी भी बुलेट घर के बाह से चोरी हो गई है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में लिया। विवेचना के दौरान मुखबिर कि सूचना पर संदेही पोषण कौशिक जिला कबीरधाम निवासी ग्राम दानीघठोली को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने एक और अन्य साथी के साथ मिलकर थाना बेमेतरा में चोरी हुए बुलेट मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया।

इसके अलावा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम क्षेत्र से होण्डा साईन मोटर सायकल एवं जिस एक्टीवा वाहन में घुम-घुम कर चोरी करते थे उस एक्टीवा वाहन को भी जिला कबीरधाम से चोरी करना स्वीकार किया। इस संबंध में संबंधित थाना को सूचित किया गया है। आरोपी के कब्जे एवं निशादेही पर उक्त बाइक को जब्त किया गया है।

error: Content is protected !!