January 9, 2025

कैबिनेट मंत्री के ड्राइवर ने की सुसाइड : PWD गेस्ट हाउस के अंदर फंदा लगाकर दी जान, मची सनसनी…

SUICIDE

बरेली । उत्तरप्रदेश के बरेली में सनसनीखेज घटना हो गई। बरेली में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर ने सुसाइड कर लिया। PWD गेस्ट हाउस के अंदर ड्राइवर ने मौत का फंदा लगा लिया। मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने ड्राइवर को फोन किया। कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। ड्राइवर ने आत्महत्या क्यों की? कारण जानने पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खाना खाने के बाद कमरे में चले गए राजवीर
बाराबंकी के रसौली निवासी राजवीर सिंह कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की गाड़ी के ड्राइवर थे। शनिवार रात में ड्राइवर राजवीर सिंह PWD गेस्ट हाउस पहुंचे। खाना खाने के बाद राजवीर गेस्ट हाउस में रूम बंद कर मोबाइल पर बात करने लगे। सुरक्षाकर्मी दूसरे कमरे में थे। सुरक्षाकर्मियों ने राजवीर को कई फोन किए लेकिन जवाब मिला।

दरवाजा तोड़कर निकाला शव
जब मंत्री के गनर कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद दरवाजा तोड़ा तो राजवीर का शव लटका था। राजवीर के कान में ईयरफोन लगा था, मोबाइल जेब में था। मोबाइल पैटर्न लॉक होने की वजह से पता नहीं लगा कि वह किस से बात कर रहे थे। पुलिस राजवीर की कॉल डिटेल निकलवा रही है।

कई साल से मंत्री की गाड़ी चला रहे राजवीर
बता दें कि राजवीर पिछले कई साल से कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की गाड़ी चला रहे थे। गाड़ी लखनऊ के अलीगंज स्थित ट्रैवल एजेंसी के संचालक आनंद शुक्ला की तरफ से उपलब्ध कराई गई थी।

error: Content is protected !!