March 15, 2025

सीएएफ जवान ने साथी जवानों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 जवानों की मौत

JILA-HOSPITAL-BHAVAN

नारायणपुर।  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिलान्तर्गत अमदई घाटी कैंप में एक जवान ने साथी जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी, जिससे दो जवानों की मौत हो गई और एक जवान गंभीर रुप से घायल हो गया।  बताया जा रहा है कि नारायणपुर अमदई घाटी कैंप में जवानों के बीच झड़प हुई।  इस आपसी विवाद में एक प्लाटून कमांडर और हवलदार की मौत हो गई, एक प्लाटून कमांडर घायल है जिसे इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। 

मामला CAF 9 वीं बटालियन का है,बीती रात किसी बात को लेकर जवानों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल से साथी जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से मौके पर ही 2 जवानों ने दम तोड़ दिया. जबकि 1 जवान बुरी तरह से घायल हो गया है. जवान को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की की पुष्टि की है.अमदई घाटी छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में आता है। 

error: Content is protected !!
News Hub