December 27, 2024

छत्तीसगढ़ : कार से लाखों का कैश बरामद, हिरासत में राजस्थान के दो शख्स….

NEWS ALERT

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस रोड रूट पर होने वाले संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर लगातार हरकत में है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी सुरक्षा टाइट कर दी गई है. इसी क्रम में कवर्धा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रविवार को कार की चेकिंग के दौरान पुलिस ने 30 लाख से अधिक का कैश जब्त किया है. कवर्धा की चिल्फी पुलिस ने ये कार्रवाई की है. एक वाहन से कुल 30,17,500 रुपये नगद जब्त किया है.

चिल्फी थाना पुलिस ने बीते एक महीने में यह दूसरी कार्रवाई की है जिसमें उसने इतनी बड़ी रकम जब्त की है. रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर कवर्धा की चिल्फी पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक कार जो राजस्थान पासिंग की कार थी उससे 30,17,500 रकम मिली है. पुलिस ने कार में सवार लोगों से इस रकम की जानकारी मांगी. पुख्ता दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

चिल्फी थाना में चेकिंग के दौरान मारुति ईको कार से दो लोगों के पास से 30 लाख 17500 रुपए बरामद हुआ है. संदिग्धों से पूछताछ करने पर रकम रायपुर से राजस्थान कोटा ले कर जाना बताया गया. लेकिन कैश के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिसके चलते दोनों व्यक्ति को हिरासत में लेकर रकम जब्त कर इनकमटैक्स विभाग को सौंप दिया गया है: पुष्पेन्द्र बघेल, एएसपी

कवर्धा पुलिस ने बताया कि जिन दो आरोपियों कैश ले जाते हुए पकड़ा गया है और ये राजस्थान के रहने वाले हैं. इन दोनों व्यक्तियों की पहचान जाफीर हुसैन और मोहम्मद अशफाक के तौर पर हुई है. दोनों इंदिरा कॉलोनी बपावर कला कोटा, राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आयकर विभाग को केस सौंप दिया है.

error: Content is protected !!