April 13, 2025

एनसीएल के भ्रष्ट अफसरों और सप्लायर के घर पर CBI ने दी दबिश, छापे में मिला इतने करोड़ रुपये का जखीरा !

cbi-ncl
FacebookTwitterWhatsappInstagram

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में आज सुबह सीबीआई (CBI) की टीम ने नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के अधिकारियों और सप्लायर के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. एक साथ हुई सीबीआई की रेड से हड़कंप मच गया. सूत्रों की मानें, तो छापेमारी में सीबीआई (CBI) को चार करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं. इसके साथ ही सीबीआई ने एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रवि सिंह के यहां से भी डेढ़ करोड़ रुपये नगद मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक जबलपुर से आई सीबीआई की टीम ने NCL के दो अधिकारियों समेत एक ठेकेदार के यहां दबिश दी है.टीम सबसे पहले एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास पर पहुंची और यहां उसने पूछताछ शुरू की. सूबेदार ओझा के दफ्तर में भी दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

सीबीआई की तीन टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर मारा छापा
इसी दौरान सीबीआई टीम के कुछ सदस्य सुरक्षा विभाग में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी बीके सिंह के यहां भी पहुंचकर जांच में जुट गए. तीसरी टीम ने एनसीएल के एक बड़े सप्लायर रवि सिंह के जयंत स्थित घर पर भी धावा बोला. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह को गिरफ्तार किया है. रवि सिंह के यहां से भी डेढ़ करोड़ रुपये नकद मिलने की जानकारी सामने आ रही है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version