December 27, 2024

CG : हिस्ट्रीशीटर सहित 3 शातिर गिरफ्तार, अभनपुर लूट मामले में आरोपियों को चंद घंटे में ही पुलिस ने धर दबोचा

RPR-LOOT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लाखों की लूट की घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 3 शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपियों को धार दबोचा। जानकारी के मुताबिक अमन कुमार दुबे ने थाना गोबरानवापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुभाष अग्रवाल के कंस्ट्रक्शन कंपनी में प्रोजेक्ट इंचार्ज के पद पर कार्यरत् है, जिसके अंतर्गत अभनपुर से पांडुका तक एनएच 13सी का निर्माण कार्य चल रहा है। दिनांक 14.06.2023 के शाम करीबन 07.30 बजे सुभाष अग्रवाल द्वारा प्रार्थी को लेबर पेमेंट आदि का पैसा लेने के लिये रायपुर बुलाया गया था जिस पर प्रार्थी सुभाष अग्रवाल के निवास स्थान स्वर्ण भूमि कॉलोनी रायपुर में पहुंचकर सुभाष अग्रवाल से 7,30,000/- रूपये नगद बैग में लेकर रायपुर से विधान सभा रोड, मंदिर हसौद, नवा रायपुर, खंडवा, थनौद चौक होते हुये अभनपुर डामर प्लांट आ गया था। रात्रि में करीबन 10.00 बजे बैग में रखे पैसे को लेकर प्रार्थी अपने पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी/05/एपी/0810 में अकेले कठिया चौक होते हुये गोबरानवापारा के लिये निकला, ग्राम हसदा के पास पहुंचा था कि 02 मोटर सायकल में सवार कुल 05 व्यक्ति प्रार्थी के मोटर सायकल के आगे-पीछे चलने लगे। प्रार्थी ग्राम डोगीतराई मोड़ पास शिवांस स्कूल के पास पहुंचा था कि प्रार्थी के मोटर सायकल के आगे एवं पीछे चल रही मोटर सायकलों में सवार अज्ञात व्यक्तियों ने प्रार्थी को घेर लिया, जिससे प्रार्थी को अपनी दोपहिया वाहन रोकना पड़ा। प्रार्थी द्वारा अपनी मोटर सायकल को रोकते ही 02 मोटर सायकलों में सवार अज्ञात व्यक्ति नीचे उतर कर प्रार्थी के पास आकर उसे मारपीट करते हुए अपने पास रखे चाकू से वार कर प्रार्थी के पास रखें पैसो से भरे बैग, प्रार्थी की मोटर सायकल एवं आईफोन को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 239/2023 धारा 397 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लूट की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंद्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर जितेन्द्र चंद्राकर, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गोबरानवापारा को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोबरानवापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने हेतु जिन वाहनों का उपयोग किया गया था उसकी भी जानकारी एकत्रित की जा रही थी। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु मुखबीर लगाने के साथ ही लूट एवं चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में तस्दीक करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अभनपुर निवासी हुलास साहू जो पूर्व में भी बलवा/हत्या के प्रयास/आर्म्स एक्ट के मामले में जेल निरूद्ध रह चुका है के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त हुलास साहू की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर इसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नही होना बताकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह किया जा रहा था, कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी हुलास साहू द्वारा अपने 04 अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त 02 आरोपी सन्नी धु्रव एवं चमनदास उर्फ सिंधी उर्फ छोटू की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 6,42,000/- रूपये, प्रार्थी की पल्सर मोटर सायकल एवं आईफोन जुमला कीमती लगभग 8,50,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल एवं चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

error: Content is protected !!