January 10, 2025

CG : कुएं में दम घुटने से 5 की मौत, मृतकों में पिता और उसके 2 बेटे शामिल, SDRF शुरू करेगी रेस्क्यू

ddddd

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में कुंए में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, लकड़ी के गिरने की वजह से एक व्यक्ति कुंए में उतरा, लेकिन वापस निकलकर नहीं आ पाया। उस व्यक्ति को बचाने के लिए 4 लोग और काल के गाल में समा गए हैं। लंबे समय से ढके होने की वजह से कुंआ जहरीला गैस बन गया था। यह पूरा मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के पुराने कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत की आशंका है. डेडबॉडी कुएं के अंदर ही है. पुलिस प्रशासन की टीम गांव पहुंच गई है. कुएं के आसपास जमा हुए लोगों की भीड़ को पुलिस ने दूर हटाया. एसडीआरएफ के पहुंचने के बाद रेस्क्यू शुरू करने की बात बताई जा रही है.

कुएं में दम घुटने से पांच की मौत: दर्दनाक घटना थाना बिर्रा क्षेत्र के किकिरदा गांव में हुई. जानकारी के मुताबिक गांव में एक पुराना कुआं है. जिसे काफी समय से उपयोग में नहीं लाया जा रहा था. गांव के ही लोगों ने पुरानी लकड़ियों का छप्पर बनाकर कुएं को ढक दिया था. बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में बारिश और तेज हवा चलने के कारण कुएं के ऊपर बना लकड़ी का छप्पर कुएं के अंदर गिर गया था. जिसे निकालने गांव का एक आदमी कुएं के अंदर गया, जो काफी देर तक वापस नहीं आया. इसके बाद एक एक कर 4 लोग और कुएं में उतरे और वापस बाहर नहीं आ सके. आशंका जताई जा रही है कि काफी दिनों से बंद रहने के कारण कुएं में जहरीली गैस निकलने लगी है, जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई.

मृतकों के नाम: जहरीली गैस की चपेट में आने से जिन पांच लोगों की मौत हुई है. उनके नाम है- रामचंद्र जायसवाल, रमेश पटेल, जितेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल, टिकेश्वर चंद्र शामिल है.

गांव पहुंची बिर्रा पुलिस: गांव में हुई घटना की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी गई. टीम गांव पहुंच चुकी हैं. कुएं के पास लगी भीड़ को दूर हटाया गया. बताया जा रहा है कि शवों को अब तक बाहर नहीं निकाला गया गया है. कुएं से लगातार जहरीली गैस निकल रही है. एसडीआरएफ और एफएसएल की टीम पहुंचने के बाद कुएं से शवों को निकालने की बात कही जा रही है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version