December 26, 2024

CG : टीचर समेत 22 स्कूली बच्चों से भरी बस और स्कार्पियों की भिड़ंत, वाहन के उड़े परखच्चे, स्टूडेंट्स को देख कांप उठा इलाका…

BeFunky-design-70-1-1024x576

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां स्कूली बच्चों से भरी बस और स्कॉर्पियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में 4 बच्चों को गंभीर चोटें आई है. वहीं एक टीचर का पैर टूट गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि, स्कॉर्पियो और स्कूली बस की आमने-सामने की टक्कर बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर रतनपुर ओवर ब्रिज में हुई. स्कूली बच्चों समेत दर्जन भर लोगों को चोट आई है. स्कूली बच्चे पिकनिक मनाकर लौट रहे थे, उसी दौरान ये घटना घटी.

जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में 8 से 10 लोग थे सवार. वहीं स्कूली बस में स्टूडेंट्स-शिक्षक समेत 22 लोग सवार थे. सभी स्कूली बच्चे पामगढ़ के बताए जा रहे हैं. चार बच्चों को गंभीर चोट आई है. एक शिक्षक का पैर टूट गया और स्कॉर्पियो का ड्राइवर भी जख़्मी हुआ है. घायलों का रतनपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

error: Content is protected !!