January 10, 2025

CG : राजधानी में स्कूटी सवार महिला-पुरुष को स्कूल बस ने मारी ठोकर, करीब 25 मीटर तक घसीटा, चालक अरेस्ट

school_accidet

रायपुर। छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार एक स्कूल बस ने स्कूटी सवार महिला-पुरुष को अपने चपेट में लिया। इस हादसे में महिला-पुरुष को गंभीर चोट आई है। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल महिला दुर्पत धुर्व और विपुल केशरवानी को उपचार के लिए पुलिस एम्स ले गई है। वहीं हादसे में स्कूटी वाहन बस के पहिए के नीचे आ गई और 20-25 मीटर तक घसीटते हुए ले गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ तात्या पारा चौक से आजाद चौक थाने तक बस चालक स्कूटी वाहन को घसीटते हुए ले गया। ये स्कूल बस रेयान इंटरनेशनल स्कूल की बताई जा रही है। बताया जा रहा कि इस हादसे के समय स्कूल बस में कोई भी बच्चा नहीं था। स्कूल बस खाली थी। और बस को रॉन्ग साइड में थाने के सामने खड़ी कर रखी थी। आरोपित बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ये पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। बहरहाल सुबह सुबह स्कूल बस से हुए इस तरह के हादसे से राजधानी वासी भी सहम गए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version