December 25, 2024

CG ACCIDENT – 3 की मौत : तेज़ रफ़्तार बस ने स्कूटी सवारों को मारी ठोकर, दर्दनाक हादसे में 3 की गई जान

ACCIDENT-5

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले से दर्दनाक सड़क हादसे (tragic road accident) की खबर सामने आई है. यहां तेज रफ़्तार बस ने स्कूटी सवार युवकों की चपेट में ले लिया. इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है. तीनों मृतक मध्यप्रदेश के कोतमा केऔर उमरिया के निवासी बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, मनेंद्रगढ़-शहडोल मार्ग के सिद्ध बाबा घाट पर बस चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार युवकों को ठोकर मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए मुक्तिधाम स्थित चीरघर भेज दिया गया है. तीनों मृतक मध्यप्रदेश के कोतमा और उमरिया जिले के रहने वाले हैं.

जिस बस से एक्सीडेंट हुआ है वह बस नफीस ट्रेवल्स की बताई जा रही है. वहीं दुर्घटना कारित बस को पुलिस ने थाने में लाकर खड़ा कर दिया है. फिलहाल पुलिस मृतकों के परिजनों से सम्पर्क करने में जुटी हुई है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!