December 27, 2024

CG – रफ्तार का कहर :ट्रेलर ने मोपेड सवार युवक को रौंदा, दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर मौत

RGR-ACCI

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तराईमाल एनआर प्लांट के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोपेड सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. यह मामला पूंजीपथरा थाना का है.

जानकरी के अनुसार, पूंजीपथरा थाना अंतर्गत तराईमाल एनआर प्लांट के पास ट्रेलर ने मोपेड सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान काली मंदिर घरघोड़ा पुजारी परिवार अभिषेक पंडा के रूप में हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करते शव को पीएम के लिए भेजवा दिया है. पूंजीपथरा पुलिस ने घटनाकारित चालक और ट्रेलर वाहन क्रमांक cg 10 bj 3678 को थाना लाकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

error: Content is protected !!