CG : एपीएल अपोलो कंपनी में हादसा; लोहे का वजनी सामान युवक के ऊपर गिरा, मौत
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित एपीएल अपोलो कंपनी में काम के दौरान लोहे का वजनी सामान युवक के ऊपर गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह मामला हथबंद थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, अपोलो कंपनी में काम के दौरान 30 फीट ऊंचाई से लोहे का वजनी सामान युवक के ऊपर गिर गया। हादसे में युवक की जान चली गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण ने कंपनी गेट के सामने विरोध कर रहे हैं। लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।