January 4, 2025

CG : बाइक सवारों को बोलेरो ने मारी ठोकर, दर्दनाक हादसे में मां की मौत, बेटा गंभीर

WhatsApp-Image-2023-11-06

मुंगेली। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों जो ठोकर मारी दी. हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार मां-बेटे को अपने चपेट में ले लिया. हादसे में मौके पर ही अधेड़ महिला की मौत हो गई और बेटे को गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि मृतिका अपने बेटे के साथ बाइक से लोन का पैसा निकलवाने तखतपुर जा रही थी. तभी मोढ़े मार्ग के पास घटना हुई. शव का पंचनामा कार्रवाई पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिया भेजवा दिया है. मामले में पुलिस आगे कार्रवाई में जुटी हुई है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version