November 7, 2024

CG ACCIDENT : आपस में भिड़ी स्कूटी और बाइक, हादसे में 1 की मौत, छात्रा समेत 2 गंभीर

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में गुरुवार सुबह बाइक और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत (accident) हो गया. दर्दनाक सड़क हादसे (road accident) में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक छात्रा समेत 2 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां छात्रा की स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, जांजगीर-पामगढ़ मुख्यमार्ग में आज सुबह 7 बजे के करीब स्कूटी और बाइक की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे बाइक सवार 3 युवक और स्कूटी सवार छात्रा जमीन पर गिर पड़ी. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना जोरदार था कि दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

बताया जा रहा है कि मुड़पार (ब) निवासी पूर्वा खांडेकर ट्यूशन के लिए स्कूटी से पामगढ़ आ रही थी. वह भदरा पहुंची थी कि सामने से कुटरा निवासी तीन युवक, जिसमें सागर कश्यप 20 साल, बजना कश्यप 20 साल और चंद्रमणि कश्यप 22 साल बाइक से पामगढ़ से कुटरा की ओर जा रहे थे. दोनों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. घायलों को तत्काल उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां बाइक चालक सागर कश्यप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं छात्रा पूर्वा खांडेकर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है. घायल युवकों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version