December 22, 2024

CG ACCIDENT : नेशनल हाइवे पर रफ्तार का कहर, कार ने मारी ठोकर, साइकिल चालक की नहर में गिरने से मौत

BeFunky-design-48-1

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नेशनल हाइवे 30 रायपुर जबलपुर मार्ग पर तेज रफ्तार ने आर्टिगा कार ने साइकिल सवार को जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर इतना जबरदस्त था साइकिल सवार सड़क से 20 फिट दूर नहर में जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं कार पेड़ से जा कराई. कार में सवार आधा दर्शन से ज्यादा लोगों को चोट आई है. जिसमें दो महिला और दो बच्ची शामिल है. यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, ये घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 30 रानी सागर गांव के पास की है. जहां अनियंत्रित आर्टिगा कार ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत ही गई और कार पेड़ से जा टकराई. घटना की सूचना डायल 112 को दी गई. डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और कार में सवार महिला, पुरुष और बच्चों को घायल अवस्था मे जिला अस्पतला में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज जारी है. वहीं मृत व्यक्ति बहादुर पात्रे को ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से नहर से बाहर निकाला. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है.

बताया जा रहा है आर्टिगा कार देर रात सुकमा से कवर्धा की ओर आ रही थी और साइकिल सवार मृतक बहादुर पात्रे राइस मिल जा रहा था. उसी दौरान अचानक तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही साइकिल सवार मौके पर दम तोड़ दिया. मृतक दुल्लापुर निवासी बताया जा रहा है. वहीं सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version