December 24, 2024

CG : अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर, युवक की मौके पर मौत, चालक फरार….

TCTR

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सनावल थाना क्षेत्र के पीपरपान गांव में दो युवक ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत जा रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके नीचे दबने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

error: Content is protected !!