November 2, 2024

CG – सट्टा कारोबारियों पर एक्शन : आठ गिरफ्तार; करोड़ों का करते थे कारोबार, आठ खाते सीज, पांच फरार

कांकेर। छत्तीसगढ़ की कांकेर पुलिस ने ऑनलाइन एप के माध्यम से सट्टा खिलाने और उसमें शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 92 हजार रुपए और 8 नग मोबाइल और 3 नग चेक भी बरामद किए गए हैं। कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि जिले में लगातार जुआ सट्टा आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना पखांजूर में ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की गई।

8 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। कुल 92000 रुपए की जब्ती की गई है। इसमें और विवेचना की कार्रवाई जारी है। आरोपी ने ऑनलाइन सट्टा एक ऐप के माध्यम से चलाता था। जिसके लिए आरोपी ने अपने बैंक खातों को भी उपलब्ध कराया था। आरोपी ने पुलिस को खुलासा करते हुए बताया कि अंबानी बुक और अन्य गेमलिंग एप वाले 20 हजार रुपये एक खाता खोलवाकर भेजने में मिलता था।

खाता धारक का 10000 रुपये देकर खाता एचडीएफसी बैंक में पहले सेविंग खाता खोलवाता था, जो 10000 रुपये में खुलता था। खाता खोलने के एक सप्ताह बाद उसी खाता में 3000 रुपये डालकर करेंट अकाउंट में उक्त खाता को बदल देते थे। बाद में उस खाते से 13000 निकाल लिया करते थे। जीरो बैलेंस वाले पास बुक, एटीएम, चेक, मोबाइल सिम सहित पूरा कीट को बस के माध्यम से भिलाई के विकास, अरशद को फोन करके भेज देता था।

जिससे गुड़गांव में बैठे लोग आनलाइन सट्टा खेलाने के लिये लेन-देन में इस्तेमाल करते थे। बीच-बीच में जमा रकम को निकाल लेता था। बाद में खाता धारक के नाम से मोबाइल नम्बर को अंबानी बुक ऐप एवं अन्य आनलाइन गेमलिंग एप मे अपने किसी मोबाइल नम्बर को खाता में जोड़ देते थे। जिसके कारण खाता धारक के मोबाइल में मैसेज आदि नहीं जाता था।

बरहाल कांकेर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें 8 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, बाकी 5 आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। मुख्य आरोपी आशीष रेड्डी को पकड़ने पुलिस छापेमार कर कार्रवाई की। वहीं 8 खातों को सीज किया गया है।

error: Content is protected !!