April 13, 2025

CG – ASI गिरफ्तार! : महादेव ऑनलाइन सट्टा एप पर एक और बड़ी कार्रवाई, ED टीम की छापेमारी में ASI समेत 4 लोग गिरफ्तार…

ED-SATTA
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के शहरों में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़े कारोबारियों के यहां ईडी ने एक साथ छापा मारा है। ईडी की टीमों ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई में ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के घरों पर दबिश दी है। इन कारोबारियों के निवास पर सीआरपीएफ के जवानों के साथ ईडी के दर्जनभर से ज्यादा अधिकारी पहुंचे हैं। इससे पहले कई कांग्रेसी नेताओं के घर ईडी ने दबिश दी थी।

वहीं ​विश्वस्त सूत्रों के हवाले से पुख्ता खबर मिल रही हैं कि पुलिस के एक ASI को बीजापुर से और भिलाई से 4 लोगों को हिरासत में लेकर ईडी की टीम रायपुर पहुंची। लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

रायपुर में कारोबारियों के घर छापा
रायपुर में स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर ईडी की टीम ने दबिश दी है। बता दें कि वकील पियूष भाटिया के स्वर्णभूमि स्थित आवास से सुबह 7 बजे ईडी की टीम वापस लौटी है। वहीं अशोका रत्न में रहने वाले सराफा कारोबारी और पेट्रोल पंप संचालक के दो ठिकानों पर दबिश दी गई है। साथ अशोका रत्न स्थित कारोबारी दमानी निवास समेत सभी स्थानों पर छापेमारी जारी है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version