January 15, 2025

CG : लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने फैलाई दहशत, ड्राइवरों को उतार 4 ट्रकों में लगाई आग

image-10-2511

नारायणपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है। प्रदेश के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने लौह अयस्क की ढुलाई कर रहे चार ट्रक में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

नक्सली अपनी कायराना करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. आज फिर से नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने 4 ट्रकों में आगजनी की है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर ओरछा मार्ग पर छोटेडोंगर के बीच बस्ती में आत्मानंद स्कूल के पास नक्सलियों ने की बीती रात आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. जिन चार ट्रकों को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है वह अमदई लौह अयस्क परिवहन की है. वहीं घटना के सौरान वाहन के चालक और परिचालक को नक्सली अपने साथ ले गये थे. जिसके कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया. आगजनी के तुरंत बाद घटना स्थल पर जवानों ने कार्रवाई की. जिसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले. इस घटना की पुष्टि नारायणपुर ASP रॉबिन्सन गुरिया ने की है.

यहां 19 अप्रैल को होगा मतदान

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुके थे। नक्सली लंबे समय से आमदई घाटी खदान परियोजना का विरोध कर रहे हैं और वे पहले भी यहां काम में लगे वाहनों में आगजनी कर चुके हैं। नारायणपुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां आम चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा।

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग होगी। प्रदेश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस दोनों ने ही अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को और तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं, देशभर में लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version