December 26, 2024

CG – भूत बच्चा की टीस! : मां ने 5 दिन की बच्ची को फंदे में लटकाया, फिर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

JASHPUR

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने 5 दिन की बच्ची को पहले पेड़ पर फांसी में लटका दी और उसके बाद वह खुद को भी लटका ली. यह पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, बगीचा थाना अंतर्गत घुघरी ग्राम पंचायत में महिला सनमुनि बाई (उम्र 35 साल) पति चरकु राम और 5 दिन की बच्ची की पेड़ पर फंदे से लटकी हुई लाश मिली. दोनों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बच्ची 7 महीने में ही हो जन्म ले ली. जिस कारण महिला का पति बच्ची को भूत का बच्चा कहता था. साथ ही मां सहित नवजात बच्ची को घर से वह बाहर निकाल दिया था. जिसके बाद महिला ने ये आत्मघाती कदम उठाया.

घटना में मृतक महिला के पति ने थाने में दलील दिया है कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति खराब थी. जिस कारण उसकी पत्नी ने ऐसा कदम उठाया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version