December 23, 2024

CG VIDEO : कर्मचारियों से भरी बस खाई में गिरी, 11 लोगों की मौत, दर्जन भर से ज्यादा की हालत नाजुक

Accident in Chhattisgarh Kumahari 2

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर-दुर्ग रोड पर मंगलवार रात कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 11 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हैं। इनमें 7 की हालत गंभीर है। मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

दुर्ग जिले में कुम्हारी टोल प्लाजा के पास कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं 14 लोग घायल हैं, जिनमें दर्जन भर से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि अभी पुलिस की ओर से मौत के आंकड़े की पुष्टी नहीं की गई है. एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार बस लौटने के दौरान एक मुरुम खदान में 50 फीट नीचे गिरी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य में जुट गई है. बताया जा रहा कि यह हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है. केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा कि बस में 40 लोग सवार थे. सभी घायलों को रायपुर लाया जा रहा है।

error: Content is protected !!