January 12, 2025

CG : दंतेवाड़ा में बड़ा हादसा, NMDC के एसपी-3 प्लांट में धंसी चट्टान, 4 मजदूरों की मौत, रेस्क्यू जारी

dnt

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एनएमडीसी के नए बन रहे एसपी-3 प्लांट में लौह अयस्क की चट्टान धंसने से चार मजदूरों की मौत हो गई. इनमें तीन मजदूर पश्चिम बंगाल और एक मजदूर बिहार के रहने वाले हैं.

हादसे की सूचना के बाद किरंदुल थाना पुलिस, प्रशासन और NMDC के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. एसपी गौरव राय ने हादसे की पुष्टि की है. मौके से 3 मजदूरों का शव बरामद कर लिया गया है. एक की बॉडी को निकाला जा रहा है.

इस घटना पर विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि किरंदुल खदान में काम करते हुए मिट्टी धसकने से चार मजदूर दब गए. तीन मजदूरों की बॉडी निकाल ली गई है. एक की बॉडी निकाला जा रहा है. तीन मजदूर पश्चिम बंगाल और एक मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. कलेक्टर और एसपी से हमारी बात हो रही है. हर संभव मदद की जाएगी. आगे इस तरह की घटना ना हो, इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version