December 23, 2024

CG – गौ तस्‍करी का बड़ा मामला : होश उड़ा देगा आधी रात का कांड; रायपुर-दुर्ग बार्डर पर गौवंशों से भरा कंटेनर पकड़ाया, 10 की हो चुकी थी मौत…

GAU TASKRI

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के रायपुर-दुर्ग जिले के सीमा क्षेत्र में गौ तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को गौ सेवकों ने कुम्हारी नाका में गौवंशों से भरा कंटेनर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि कंटेनर में लगभग 80 गौवंश बंद थे। लगभग 10 की मौत हो गई है, जबकि कई के पैर टूटे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि कंटेनर की पहचान छिपाने के लिए नकली नंबर प्लेट लगाई गई थी। गौ सेवकों ने कंटेनर को पकड़ने के बाद जरवाय स्थित गौठान में मवेशियों को लाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस समेत गौ सेवक मौके पर मौजूद हैं। कुम्हारी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, यह मामला मंगलवार देर रात का है। जानकारी के अनुसार गौ सेवकों ने सिमगा से कुम्‍हारी तक पीछाकर गोतस्‍करों के कंटेनर पकड़ा है। गौ सेवकों ने कुम्‍हारी टोलनाका पर कंटेनर को रुकवा कर लिया। कंटेनर को खोलकर देखा गया तो उसमें 80 गौवंश बरामद किया गया, जिनकों जरवाय स्थित गौठान में भेज दिया गया। वहीं कंटेनर में ठूंस-ठूंस कर भरे जाने से 10 गौवंशों की मौत हो चुकी थी। कुम्हारी पुलिस इस संबंध में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। इधर, गौ तस्करी का मामला सामने आने के बाद गौ सेवकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। गौ सेवकों के प्रदर्शन से बिलासपुर रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया है।

error: Content is protected !!