CG : डकैती कांड में बड़ा खुलासा; सेवानिवृत्त हवलदार था मास्टरमाइंड, गड़ा धन लूटने पहुंचे थे डकैत….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खरोरा डकैती मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, रिटायर्ड हवलदार इस मामले का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्तौल, तलवार, छुरी, हंसिया, मोबाइल, नगदी समेत जेवर बरामद किया है। बताया जा रहा है कि, अभी पांच आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि, अंधविश्वास और लालच में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। डकैतों को जानकारी मिली थी कि, किसान के घर पर 40 करोड़ रुपये है। इसी के आधार पर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों ने किसान को बनाया था बंधक
बता दें कि, खरोरा नगर पंचायत के ग्राम केवड़ा डीह में कुछ बदमाश एक किसान राधे लाल भारद्वाज को बंदक बनाकर उसके घर से 6 लाख नगदी समेत लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए थे। हथियारों से लौस 7 नकाबपोश बदमाशों ने किसान को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उनके पास पिस्टल, तलवार और फरसा था। घटना शुक्रवार रात (28 मार्च) 2 बजे की है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कुछ दिनों पहले 6 दोस्तों ने लूट की वारदात को दिया था अंजाम
छत्तीसगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वे किसी भी वारदात को अंजाम देने से नहीं घबरा रहे। इनमें पुलिस-प्रशासन का डर शून्य हो गया है। 22 मार्च, शनिवार को 6 दोस्तों ने राजधानी रायपुर के तीन अलग-अलग जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लड़कों ने अपनी मौज-मस्ती के लिए मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्गों को निशाना बनाया। उन्होंने चाकू की नोक पर उनसे मोबाइल, अंगूठी और कैश छीन लिए।

गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य साजिशकर्ता देवराज डहरिया सहित अन्य महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं:
देवराज डहरिया (30 वर्ष)
ईश्वर रामटेके (66 वर्ष)
सप्तऋषि राज (52 वर्ष)
अलख निरंजन रजक (47 वर्ष)
जितेंद्र पाठक (33 वर्ष)
तिलक वर्मा (58 वर्ष)
किशन वर्मा (34 वर्ष)
रूपेश साहू (36 वर्ष)
पिंकू राजपूत (20 वर्ष)
सूरज सेन (25 वर्ष)
छत्रपाल उर्फ राजू (27 वर्ष)
गज्जू चंद्रवंशी (25 वर्ष)
प्रकाश मिश्रा (31 वर्ष)
साहिल खान (27 वर्ष)
सोना बारमते उर्फ सोनू (35 वर्ष)
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, 15 मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहन जब्त किए हैं. कुल बरामदगी की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है. फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
पुरस्कार की घोषणा
पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई और पूरे मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम को 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया.