October 22, 2024

CG : डेंजर जोन में बर्थडे की पिकनिक पार्टी बनी हादसे वाली पार्टी, दो युवक हसदेव नदी में डूबे

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिलान्तर्गत देवरी इलाके में रविवार को एक दर्दनाक घटना हुई. बर्थडे के लिए पिकनिक पार्टी मनाने आए दो युवक डूब गए. दोनों युवक देवरी के हसदेव नदी के किनारे पिकनिक मना रहे थे. इस दौरान नहाने के क्रम में दोनों गहरे पानी में डूब गए. ये अकलतरा के रहने वाले थे. युवकों का नाम लिखेश पटेल और सुखेंद्र बरेठ हैं. दोनों एक साथ पिकनिक मनाने आए थे.

देवरी गांव में हसदेव नदी के किनारे लिखेश और सुखेंद्र जन्मदिन की पार्टी मनाने आये थे. सुखेंद्र का जन्मदिन था. इस दौरान 22 साल का लिखेश पटेल और सुखेंद्र बरेठ नदी में चले गए. पानी में नहाते वक्त दोनों युवक लंबे समय से पानी में नहीं दिखे तो साथ में आए दोस्त ने उनकी तलाश की. जिसके बाद पंतोरा पुलिस को इसकी घटना दी गई.

कापन गांव से 12 युवक देवरी पिकनिक मनाने पहुंचे थे. यहां ये लोग सुखेंद्र बरेठ का जन्मदिन मना रहे थे. इस दौरान सुखेंद्र और लिखेश नदी में नहाने उतरे और डूब गए. दो लोगों की पानी में डूबने की सूचना मिली. उसके बाद स्थानीय लोगों ने युवकों की तलाश शुरू की है. एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है: भवानी सिंह, पंतोरा चौकी प्रभारी

पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी और उसके बाद SDRF टीम मौके पर पहुंचने वाली है. गहराई अधिक होने से युवकों का पता नहीं चल रहा है. स्थानीय लोग भी युवकों की तलाश कर रहे हैं. शाम होने तक पुलिस को दोनों युवकों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान रोका गया है.

देवरी पिकनिक स्पॉट डेंजर जोन घोषित: देवरी के पिकनिक स्पॉट को जांजगीर जिला प्रशासन की तरफ से पहले ही डेंजर जोन घोषित कर दिया है. यहां गहरे पानी में नहाने से रोकने के लिए निर्देश भी जारी किया गया है. उसके बावजूद यहां भारी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं. इससे पहले भी कई बार यहां इस तरह के हादसे हो चुके हैं. उसके बाद भी लोग इससे सबक नहीं ले रहे हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version