January 6, 2025

CG – बीजेपी मंडल अध्यक्ष का बेटा गिरफ्तार : मंत्री और पीसीसी चीफ के नाम पर रेंजर से उगाही

SURAJPUR-BJP-VASULI11

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्री के नाम पर वसूली करने वाला बीजेपी नेता का बेटा अरेस्ट हो गया हैं। धन उगाही के इस हाई प्रोफाइल मामले को विस्तार से जनरपट ने प्रकाशित किया था, जिसमें बलरामपुर फॉरेस्ट रेंजर को कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री के नाम से फोन पर 50 हजार रुपए मांगे गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में दूसरे आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

सूरजपुर के प्रतापपुर का रहने वाले रेंजर बलरामपुर में पोस्टेड हैं। भाजपा बलरामपुर मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता का बेटा अभिषेक गुप्ता और उसका दोस्त उमेश गुप्ता ने खुद को कांग्रेस नेता बताते हुए रेंजर से 50 हजार रुपए की मांग की। रेंजर ने पैसा देने से मना किया, तो आरोपी अभिषेक गुप्ता और उमेश गुप्ता रेंजर के घर पहुंच गए। आरोपियों ने रेंजर से गाली गलौज और मारपीट की. इसकी शिकयत रेंजर ने प्रतापपुर पुलिस थाना में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं उमेश गुप्ता की तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला के मुताबिक दोनों आरोपी पहले भी कई बड़े अधिकारियों से उगाही कर चुके हैं।

गौरतलब है कि सरगुजा संभाग में वन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों से उगाही का यह दौर छुटभैय्ये नेता लम्बे समय समय से करते आ रहे हैं।

error: Content is protected !!