December 26, 2024

CG : रोड क्रॉस कर रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

R-AC

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां आज एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही एक महिला को चपेट में ले लिया. इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची टिकरापारा थाना की पुलिस टीम जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक रायपुर के संतोषी नगर इलाके में पुराना धमतरी रोड में सुभम के मार्ट के पास रोड क्रॉस कर रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की खबर लगते ही आस-पास लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. वहीं दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. हादसा इतना दर्दनाक था कि महिला का शरीर क्षत-विक्षत हो गया है. महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

error: Content is protected !!