January 9, 2025

CG : नक्सलियों की कायराना करतूत, टंगिया से हमला कर बीजेपी नेता को उतारा मौत के घाट, फेंका पर्चा

gramin-ki-hatya-2

नारायणपुर। जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मंदिर से पूजा कर लौट रहे बीजेपी नेता की बेरहमी से हत्या कर दी है. वहीं घटना स्थल पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, छोटेडोंगर थाना इलाके के मुण्डाटिकरा निवासी कोमलसिंह प्रसाद मंदिर से पूजा कर घर लौट रहा था. उसी वक्त नक्सलियों ने टंगिया से उसके गर्दन में वार कर दिया. जिससे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पूर्व में नक्सलियों ने ग्रामीण को मारने की धमकी दी थी. वहीं नक्सलियों के निशाने पर और भी ग्रामीणों का नाम है.

घटना स्थल पर नक्सलियों ने पर्ची फेंक कर आरोप लगाया है कि मृतक आमदाई खदान का दलाली कर करोड़ों रुपया खाया हैं. उसे हमने मौत की सजा दी है. साथ ही लोगों को धमकी देते हुए कहा है कि खदान दलाली सरकार और साम्राज्य वादियों के एजेंट मत बनो, उसकी मौत पक्की हैं. हम कई बार अपील कर रहे हैं, आमदाई से गद्दारी न करो.

error: Content is protected !!